झील के बीच 'नर्क का दरवाजा' फिर से खुला, हर सेकेंड निगल रहा 48000 क्यूबिक फीट पानी

हमारी पृथ्वी अपने आप में सैकड़ों राज समेटे हुए है, जिनके बारे में आज तक वैज्ञानिक भी पता नहीं लगा पाए। आपने जमीन के अंदर तो बहुत गड्ढे देखे होंगे, लेकिन क्या कभी नदी के बीच विशाल छेद देखा है? इसी तरह का एक छेद अमेरिका के कैलिफोर्निया में था, जो फिर से खुल गया है।


'पोर्टल टू हेल' है नाम 

स्थानीय लोग नदी के बीच स्थित इस छेद को 'पोर्टल टू हेल' यानि नर्क का दरवाजा कहते हैं। ये अब दोबारा से खुल गया है, जिस वजह से उनमें डर का माहौल है। आधिकारिक रूप से इस छेद का नाम 'ग्लोरी होल' है, जो करीब 72 फीट चौड़ा है।



चारों ओर भंवर 

दरअसल पूर्वी नापा काउंटी में मोंटिसेलो बांध के ऊपर एक झील स्थित है, वहां पर ये होल है। झील का स्तर बढ़ने के बाद ये फिर से खुल गया है। आप इसे ध्यान से देखेंगे तो ये वाकई में नर्क का दरवाजा लगता है। इसके चारों ओर पानी की भंवर रहती है, जो काफी विशाल है।


15.5 फीट के जलस्तर पर खुलता है 

मामले में बांध के एक अधिकारी ने बताया कि एक 72 फीट चौड़ी और 245 फीट लंबी सुरंग नाले के छेद के रूप में कार्य करती है, जब झील 15.5 फीट से ऊपर उठती है तो ये प्रति सेकंड लगभग 48,000 क्यूबिक फीट पानी निगलती है। 2017 में जब ये पोर्टल खुला था, तो लोग इसे देखकर डर गए थे। इसके बाद 2019 में वहां पर बारिश के बाद झील का जलस्तर बढ़ा और फिर से ये खुला। जिसके बाद बड़ी संख्या में पर्यटक इसे देखने पहुंचे थे।


नहाना-तैरना प्रतिबंधित 

2019 के मार्च में ही एक बत्तख यहां पर हादसे का शिकार हो गई थी। उस दौरान वो ग्लोरी होल में गिर गई थी। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था हालांकि बांध प्रबंधन ने दावा किया था कि वो सुरक्षित बच गई थी। वैसे ये होल लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है क्योंकि वहां पर तैरना और नहाना प्रतिबंधित है।


जब महिला इसमें गिरी

अधिकारियों के मुताबिक ये कोई नर्क का दरवाजा नहीं है। 1950 के दशक में इंजीनियरों ने इसे अधिक सामान्य साइड च्यूट के विकल्प के रूप में बनाया था, जो एक बांध से पानी के आउट फ्लो को नियंत्रित करता है। ये पूरी तरह से सीमेंट से निर्मित है। 1997 में इसमें बड़ा हादसा हुआ था, जहां एमिली श्वालेक नाम की महिला इसमें गिर गई थी। 20 मिनट तक वो रिम से चिपकी रही, इसके बाद उसकी मौत हो गई।

    मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को नर्क का दरवाजा  के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

    इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं.

    यदि आपको यह post नर्क का दरवाजा  हिंदी में पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.


    ऐसे ही अमेजिंग न्यूज के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ
    हमें फॉलो करें FacebookInstagram एवं Twitter

Post a Comment

0 Comments