अंतिम चरण में लॉन्चिंग की तैयारी
इसरो प्रमुख सोमवार को कोथावारा सेंट जेवियर्स कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला और अंतरिक्ष प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान, उन्होंने कहा कि चंद्रयान पहले ही यूआर राव सैटेलाइट सेंटर से श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्च पैड पर पहुंच चुका है।
LVM - 3 |
लॉन्चिंग के लिए एलवीएम-3 का होगा इस्तेमाल
इसरो प्रमुख ने कहा, ''अंतिम चरण की तैयारी चल रही है। इसे इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, इस लॉन्चिंग के लिए रॉकेट, एलवीएम-3 का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए सभी पुर्जे श्रीहरिकोटा पहुंच गए हैं।''
यह भी पढ़ें : Indus Valley civilization script | सिंधु घाटी की लिपि
फाइनल लॉन्चिंग से पहले होंगे कई परीक्षण
सोमनाथ ने कहा कि रॉकेट के पुर्जों को जोड़ने का काम भी इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा और फिर चंद्रयान-3 को रॉकेट से जोड़ने की प्रक्रिया होगी। उन्होंने कहा कि यह भी जून के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा और इसके बाद कई परीक्षण होंगे।
Launching Process Chandrayaan |
12 से 19 जुलाई के बीच चंद्रयान-3 का परीक्षण
सोमनाथ ने कहा, ''12 से 19 जुलाई के बीच लॉन्चिंग के लिए अनुकूल समय है और हम इसे केवल तभी प्रक्षेपित कर सकते हैं। हम इसे बाद में भी कर सकते हैं, लेकिन ईंधन का नुकसान होगा।''
यह भी पढ़ें : Youtube पर वीडियो बनाकर कमाना चाहते हैं पैसा, ये चार टिप्स आएंगे आपके काम
0 Comments